हापुड़। जिले में स्थित बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव के जंगल में मां और भाई ने युवती का गला ब्लेड से रेतने के बाद पेट्रोल छिड़कर कर आग (Fire) लगा दी। खेतों पर काम करने वालों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया और 70 प्रतिशत झुलसी हुई युवती को पुलिस ने तुरंत सीएचसी भेजा, जहां से गंभीर हालत में उसे मेरठ रेफर कर दिया। मां और भाई युवती के प्रेम प्रसंग से नाराज थे।
पुलिस के अनुसार एक गांव निवासी महिला ने अपने बेटे के साथ गुरुवार की शाम को अपनी 19 वर्षीय पुत्री को चितौड़ा के जंगल में ले गई। दोनों ने पहले गले से ब्लेड से हमला किया बाद में पेट्रोल छिड़का और आग (Fire) लगा दी। आग लगते देख और चीख पुकार सुनकर आसपास में खेतों पर काम कर रहे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। जिसके बाद पुलिस ने आग में झुलस रही युवती की आग बुझाई।
पुलिस करीब 70 प्रतिशत झुलसी युवती को तुरंत गढ़ सीएचसी ले गए। वहीं नायब तहसीलदार पवन कुमार और सीओ आशुतोष शिवम ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी की। सीएचसी के चिकित्सकों ने युवती की नाजुक हालत देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
‘मैं इनके सामने झुकने वाला नहीं…’, आवास रेनोवेशन मामले पर बोले केजरीवाल
जानकारी के अनुसार युवती का किसी से प्रेम प्रसंग था, जिससे गुस्साए मां और बेटे ने इज्जत के खातिर उसको मारने का प्रयास किया है। इतना ही नहीं मां और भाई को उसके गर्भवती होने की सूचना मिली थी, जिससे गुस्से में आकर उन्होंने जलाकर मारने की योजना बनाई।