सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक महिला और उसके पांच साल के बच्चे की कुंए में गिरकर डूबने (Drowning) से मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सेंदुर गांव निवासी श्याम दास की पत्नी ललिता देवी (28) घर के सामने कुंए पर स्नान कर रही थी। इसी बीच उसका पांच वर्षीय पुत्र सतेश भी कुंए के पास आ गया और खेलने लगा। एकाएक सतेश का पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गया।
बच्चे को बचाने के लिए मां भी कुएं में कूद गई और दोनों गहरे पानी में चले गए। आसपास के लोगों की निगाह पड़ी तो लोग दौड़कर कुएं के पास पहुंचे और देखा तो पता चला कि दोनों ही गहरे पानी में डूब (Drowning) गये हैं।
कुछ ही देर में श्याम दास भी कुएं पर पहुंच गया और पहले पत्नी के शव को बाहर निकाला फिर अपने पुत्र को। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।