Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सिलेंडर में विस्फोट में मां-पुत्र घायल, मकान जलकर खाक

cylinder explosion

LPG cylinder Explosion

असम। उदालगुरी जिला के कलाईगांव में शुक्रवार को हुए सिलेंडर विस्फोट ( explosion) में मां-बेटे समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट के बाद पूरे घर में आग लग गयी, जिसके चलते पूरा घर जलकर राख हो गया।

घायलों को इलाज के लिए मंगलदै जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कलईगांव के भोलाबाड़ी गांव में घटी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि रेणु चौहान नामक महिला शाम पांच बजे के आसपास घर में चावल बना रही थी, इसी बीच रसोई गैस के सिलेंडर में विस्फोट हो गया। रेणु चौहान के साथ उसका डेढ़ वर्षीय पुत्र संजीव चौहान भी मौके पर मौजूद था।

विस्फोट के दौरान मां-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट के बाद घर में आग लग गयी। इसी दौरान घर में मौजूद तीन रसोई गैस के सिलेंडर फट गए, जिसके चलते पूरा घर जलकर राख हो गया।

सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में जुट गये। घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग को बुझाया। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version