हमीरपुर। हमीरपुर जिला के सुजानपुर थाना के तहत वीड़ बगेहड़ा गांव में जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी की वारदात में मां बेटे की हत्या (Murder) हो गई है। मामले में आरोपी पूर्व सैनिक चंचल सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि घर के लेंटर से चंचल सिंह ने विवादित जमीन पर काम कर रहे परिवार पर 12 बोर की बंदूक से फायर किया जिससे मौके पर ही 35 वर्षीय करण कटोच की मौत हो गई और परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए।
इस जमीन पर करण कटोच के अलावा उसकी मां, पिता व पत्नी भी कार्य कर रहे थे जिन्हें गोली के छर्रे लगे हैं। इन सभी का स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है कि इस वारदात में युवक करण कटोच की मौके पर मौत हुई है जबकि उसकी मां ने उपचार के दौरान सुजानपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और घायलों का उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।