Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोती रेजीडेंसी : लिफ्ट हादसे की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराने की सोसायटी ने की मांग

मोती रेजीडेंसी लिफ्ट हादसा

मोती रेजीडेंसी लिफ्ट हादसा

गाजियाबाद। मोती रेजीडेंसी लिफ्ट हादसा प्रकरण में सोसायटी प्रबंधन ने प्रशासन से 13 अगस्त 2020 को लिफ्ट में आई खराबी और उससे हुए हादसे की जांच एक स्वतंत्र एक्सपर्ट एजेंसी से कराने के लिए अनुरोध किया है। सोसायटी ने कहा कि हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं लेकिन सच्चाई सबके सामने आना आवश्यक है।

सोसायटी लिफ्ट के मेंटीनेंस के लिए जिम्मेदार कंपनी से पहले ही इस हादसे पर जवाब मांग चुकी है। सोसायटी में लगाई गई सभी लिफ्ट्स कोने एलिवटर्स की हैं और लिफ्ट्स के मेंटनेस का कॉन्ट्रैक्ट 1 जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक भी कोने एलिवटर्स को दिया गया था।

बाढ़ से किसानों की फसलें बर्बाद, मुआवजा दे सरकार : अखिलेश

लिफ्ट कंपनी को सुरक्षा एवं रखरखाव के लिए 1 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2021 तक 24×7 एडवांस रिमोट मॉनिटरिंग और क्लाऊड कनेक्टेड तकनीक का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था। 10 अगस्त 2020 की अपनी मेंटेनेंस रिपोर्ट में कोने एलिवटर्स ने लिफ्टों की फिटनेस की पुष्टि की है। फिर यह हादसा कैसे हुआ।

आईपीएस तबादला : लव कुमार नोएडा के नए अपर पुलिस आयुक्‍त बनाया

इसलिए सोसायटी ने आज प्रशासन को पत्र लिखकर स्वतंत्र जांच के लिए अनुरोध किया है जिससे कि लिफ्ट हादसे के कारण की सच्चाई सामने आए।

Exit mobile version