नई दिल्ली। कंपनी इस स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वर्जन Moto G Stylus 2021 को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे जानकारी मिली है कि यह शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर लिस्ट है, जहां से इसके फीचर और कीमत का खुलासा हुआ है।
योगी सरकार ने आधा दर्जन उपाधीक्षकों का किया तबादला
Moto G Stylus 2021 को अमेरिका में शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार, Moto G Stylus 2021 की कीमत 341 डॉलर (करीब 25,100 रुपये) है। यह स्मार्टफोन Aurora ब्लैक और Aura व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। अब इस फोन को अमेजन की साइट से हटा दिया गया है। वहीं, कंपनी की तरफ से भी अभी मोटो जी स्टाइलस 2021 की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Mahindra SUV’s की खरीद पर मिल रहा 3 लाख तक का बंपर डिस्काउंट
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो अगामी स्मार्टफोन Moto G Stylus 2021 में 6.8 इंच का पंच-होल डिस्प्ले है। साथ ही इस फोन में क्वाड-कैमरा सेटअप और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस हैंडसेट में 4GB रैम और 4,000mAh की बैटरी मिलेगी। वहीं, यह डिवाइस एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।