Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक की मौत

Bolero

road accident

प्रतापगढ़। जनपद के कुंडा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को रात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति को टक्कर ( collision)  मार दी। घायलों को हादसे देख जुटे आस-पास के लोग और पुलिस कर्मी ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।

दूसरे गंभीर व्यक्ति को हालत देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कुंडा कोतवाली क्षेत्र के मनगढ़ पुलिस चौकी से लगभग 500 मीटर की दूरी पर काजीपुर गांव निवासी श्रीकांत गिरी और उगापुर गांव के जय सिंह किसी काम से मनगढ़ की तरफ से घर लौट रहे थे।

जैसे ही दोनों मोटरसाइकिल से साधन सहकारी समिति मनगढ़ के सामने पहुंचे तभी अज्ञात लोडर ने टक्कर ( collision) मारी जिससे दोनों सड़क पर गिर कर घायल हो गए।

खून से लथपथ दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जय सिंह यादव को मृत घोषित कर दिया। उधर, घायल दूसरे साथी श्रीकांत का इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया गया है।

Exit mobile version