भारत में आए दिन नई कंपनीयाँ नए-नए फोन्स लेकर आ रहें है। इस बार ये धमाका भारत की तरफ से है। Motorola कंपनी ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आज यानी 20 अप्रैल को Moto G60 और Moto G40 Fusion स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। फोन को ब्रिक्री के लिए फ्लिपकार्ट वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध करवाया जायेगा। दोनों स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G द्वारा संचालित हैं और इसमें पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है।
मुठभेड़ में पांच लाख इनामी नक्सली ढेर, मौके से हथियार बरामद
फिलहाल हम Moto G60 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं। हैंडसेट में 120 इंच स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच का सेंटर-एलाइनड होल-पंच डिस्प्ले गया है। Moto G60 में पीछे की तरफ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
Whatsapp update करने के लिंक से हो जाए सावधान,हो सकता है खतरा
भारत में इसकी कीमत
Motorola के नए स्मार्टफोन Moto G60 के 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को डायनामिक ग्रे और फ्रॉस्टेड शैम्पेन कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को पहली सेल के लिए 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजे उपलब्ध करवाया जायेगा। मोटो के ग्राहक इस स्मार्टफोन की खरीदारी फ्लिपकार्ट के जरिये कर सकेंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड पर 1,500 का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
Moto G60 specifications
डुअल-सिम (नैनो) मोटो जी 60 एंड्रॉइड 11 पर चलता है। इसमें 120 इंच के रिफ्रेश रेट और एचडीआर 10 सपोर्ट के साथ 6.8 इंच का फुल-एचडी + डिस्प्ले शामिल किया है। ये स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G SoC द्वारा संचालित है। इसमें 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए Moto G60 में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें f / 1.7 अपर्चर के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f / 2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और f / 2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर। इसमें एलईडी फ्लैश की सुविधा भी मौजूद है। Moto G60 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f / 2.2 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Moto G60 में TurboPower 20 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, वाई-फाई 802.11 एसी, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी दी गई है।