Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Motorola का नया मोबाइल Moto G Stylus 2021 जल्द होगा लॉन्च, देखें फीचर्स

smartphone

smartphone

नई दिल्ली। जल्द ही मोटोरोला अपना नया स्मार्टफोन Moto G Stylus 2021 लॉन्च करने वाला है, जिसकी खूबियों की झलक दिख गई हैं। मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन Moto G Stylus में सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा से भी बड़ा 6.8 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। यह फोन देखने में काफी पतला है। इस फोन में पंच होल डिस्प्ले होगा। Moto G Stylus में Qualcomm Snapdragon 675 प्रोसेसर लगा है और इसे 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरियंट के साथ लॉन्च किया जाएगा।

अभिनेता अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस के कार्यक्रम में हुए शामिल, वीडियो वायरल

मोटोरोला के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी लगी होगी, जो कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। यह मोबाइल स्टाइलश पेन के साथ है। मोटोरोला के इस नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन की OnLeaks पर झलक दिखी है, जिसके मु्ताबिक इस मोबाइल में बड़ा डिस्प्ले और 4 रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।

कई महीनों बाद घर से बाहर निकलीं रिया, भाई शोविक संग कर रहीं घर की तलाश!

इस मोबाइल को फरवरी की शुरुआत में सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च किया जा सकता है। मोटो जी स्टाइलश 2021 का लुक भी शानदार है। इस फोन की खूबियों की जानकारी लीक हो गई है और अभी से मोटोरोला के इस फोन का बेसब्री से इंतजार है। Motorola Moto G Stylus की LG की Stylo series के स्मार्टफोन्स से टक्कर होगी।

कोरोना वैक्सीन पर सियासत : विपक्ष ने उठाए सवाल, तो भाजपा ने बताया वैज्ञानिकों का अपमान

Motorola Moto G Stylus में Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा और इसके साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर का ऑप्शन है। लेफ्ट साइड पंच होल डिस्प्ले वाले इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। वहीं रियर में स्क्वॉर शेप का क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, 2 एमपी का डेप्थ सेंसर और 2 एमपी का मैक्रो लेंस होगा।

Exit mobile version