Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएसआईआर-सीमैप व जीएलए यूनिवर्सिटी, मथुरा के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर

समझौता पत्र पर हस्ताक्षर MoU signed between

समझौता पत्र पर हस्ताक्षर

लखनऊ। केन्द्रीय औषधीय व सगंध पौधा संस्थान (सीमैप), लखनऊ व जीएलए यूनिवर्सिटी, मथुरा के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गये। समझौता पत्र पर हस्ताक्षर सीएसआईआर-सीमैप के निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी व जीएलए यूनिवर्सिटी, मथुरा के डीन प्रो. दिवाकर भारद्वाज के द्वारा किए गये।

कोविड ने रोक दी रजनीकांत की फिल्म Annathey की शूटिंग, 8 मेंबर्स निकले संक्रमित

इस एमओयू का उद्देश्य सीएसआईआर-सीमैप द्वारा विकसित तकनीकियों, औषधीय व सगंध पौधों मे शोध व विकास कार्यों का प्रचार-प्रसार करना व जीएलए यूनिवर्सिटी, मथुरा के विद्यार्थियों को सीएसआईआर-सीमैप में भ्रमण व उपलब्ध प्रयोगशालाओं को उपयोग करने देना है ।

इस एमओयू के अंतर्गत मथुरा के मंदिरों में अर्पित फूलों से अगरबत्ती व धूपबत्ती बनाने का भी कार्य किया जाना प्रस्तावित है, जिससे फूलों की पवित्रता बनाएं रखने के साथ-साथ पूजा स्थलों, आस-पास की स्वच्छता व रोजगार भी उपलब्ध कराना रहेगा। एमओयू के दौरान सीएसआईआर-सीमैप के डॉ. प्रेमा वसुदेव, डॉ. विक्रांत गुप्ता, डॉ. रमेश श्रीवास्तव, जीएलए यूनिवर्सिटी, मथुरा के प्रो. सूर्यवीर सिंह व प्रो. एच. बी. सिंह भी उपस्थित थे।

Exit mobile version