Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मौनी रॉय ने शेयर की लहंगे में तस्वीर, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

mouni roy

mouni roy

लाइफस्टाइल डेस्क। मौनी रॉय छोटे पर्दे की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं जो लोकप्रियता के मामले में बड़े पर्दे की एक्ट्रेस पर भारी पड़ती हैं। इंस्टाग्राम पर हमेशा एक्टिव मौनी अक्सर ही अपने खूबसूरत लुक की तस्वीरें शेयर करती हैं। वहीं ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। इस बार भी जब मौनी लहंगे में जलवे बिखरेती दिखीं तो फैंस उनकी तस्वीरों को देख क्रेजी हो गए।

दरअसल, मौनी ने सफेद रंग के फ्लेयर वाले लहंगे को पहन रखा है। प्लेन से दिखने वाले इस लहंगे के कपड़े पर काले रंग की आड़ी तिरछी लाइनों को उकेरा गया है। जो इसे बिल्कुल हटके लुक दे रहे हैं।  जिसके साथ हैवी एंब्रायडरी वाला मल्टीकलर ब्लाउज मैच किया है। जिस पर सितारे और बीड्स के साथ वर्क किया गया है। वहीं इस लहंगे और ब्लाउज के साथ मैच करती सफेद रंग की चुनरी भी है। जिसकी किनारी पर ब्लाउज की मैचिंग की एंब्रायडरी की गई है। जो इस लहंगे के लुक में चार चांद लगा रही थी।

मौनी ने इस खूबसूरत लहंगे को कांप्लिमेट देने के लिए एक्सेसरीज कैरी की है। जिसमें नेकपीस से लेकर मांगटीका तक शामिल है। वहीं बात करें मेकअप की तो सटल मेकअप और कोहल आईज के साथ मौनी ब्राउन शेड के लिपकलर में नजर आ रही हैं।

मौनी रॉय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं। पिछले दिनों कोरियोग्राफर पुनीत पाठक की शादी में मौनी रॉय के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो जमकर सलमान खान के गाने पर नाच रही हैं।

मौनी रॉय छोटे पर्दे के साथ ही बड़े पर्दे पर भी फैंस की तारीफ पाने में कामयाब रही हैं। टीवी सीरियल ‘नागिन’ से मौनी रॉय ने फैंस के दिलों में जगह बनाई है। पहले से लेकर अबतक मौनी रॉय के लुक काफी सारे ट्रांसफार्मेशन देखने को मिला है। जिसकी गवाह ये तस्वीरें हैं।

Exit mobile version