बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने फैशनेबल अंदाज से अक्सर अपने फैन्स को एंटरटेन करती रहती हैं। इंडियन वेयर्स हो या फिर वेस्टर्न आउटफिट्स दोनों ही लुक्स में मौनी बेहद खूबसूरत नजर आती है। बता दे वे अक्सर इंस्टाग्राम पर ऐसे बेहतरीन लुक्स की फोटोज शेयर करती हैं, जिन्हें आप समर स्टाइलिंग के लिए ट्राई कर सकते हैं। हाल ही में मौनी ने दुबई ट्रिप की स्टाइलिश फोटोज शेयर की है।
बता दे इन फोटोज में मौनी नाइट लाउंज सूट पहने नजर आ रही है। इस स्टाइलिश सैटिन सिल्क लाउंज में मौनी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फुल स्लीव्स टॉप और पैंट में फेदर टच भी है, जो इस आउटफिट को काफी यूनिक लुक दे रहा है।
सोशल मीडिया पर वाणी कपूर ने दिखाया अपना बोल्ड अंदाज, जमकर हुई तारीफ
इसके साथ ही मौनी ने एनिमल प्रिंट स्ट्रैपी पम्पस भी पहने हुए हैं। वहीं, अपने फोटोशूट को लैविश टच देने के लिए मौनी ने Prada ब्रांड का शोल्डर बैग भी कैरी किया हुआ है। इस लुक की कीमत की बात करें, तो मौनी के आउटफिट की कीमत 15,369 रुपए हैं। वहीं, आपको जानकर हैरानी होगी कि मौनी के आउटफिट से भी महंगा उनका पर्स है, जिसकी कीमत 1 लाख 66 हजार रुपए है। मौनी के लुक को देखकर कहा जा सकता है कि कैजुअल स्टाइलिंग के लिए यह लुक काफी डिफरेंट है।