लाइफ़स्टाइल डेस्क। मौनी रॉय अपनी स्टाइलिश फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। इंडियन हो या फिर वेस्टर्न आउटफिट मौनी दोनों तरह की ड्रेसेस में स्टनिंग लगती हैं। हाल ही में मौनी ने दिवाली पर अपनी कई स्टाइलिश फोटोज शेयर की।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटोज में मौनी ने आइवरी शेड का लहंगा पहना हुआ है, जिसे उर्वशी सेठी के लेबल Picchika से लिया गया था। इसका स्कर्ट पोर्शन प्योर ऑर्गैंजा सिल्क से तैयार किया गया था, वहीं हॉल्टर नेकलाइन का ब्लाउज सिल्क मेड था। दुपट्टे को प्योर शिफॉन से तैयार किया गया था, जिससे वह लाइट वेट होने के साथ ही ऑर्गैंजा सिल्क से भी मैच करता लग रहा था।