Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आदिपुरुष, पोंनियिन सेलवन तक इस साल आएंगी 300 करोड़ से भी ज्यादा बजट की फिल्में

300 cr films

300 cr

मुंबई| आदिपुरुष (Adipurush) , पोंनियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) तक इस साल आएंगी 300 करोड़ (300 crore) से भी ज्यादा बजट की फिल्में

साल 2022 में कई बड़ी फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर रिलीज होने वाली हैं। इन फिल्मों का बजट 300 करोड़ (300 crore) से भी ज्यादा का है। पिछले कुछ सालों में ऐसी कई बड़े बजट की फिल्में आई हैं, जिनमें प्रोडक्शन हाउसेज ने काफी पैसा लगाया है। आइए जानते हैं, इस साल की सबसे ज्यादा बजट में बनी फिल्में कौन सी हैं।

पोंनियिन सेलवन (Ponniyin Selvan)

अक्षय कुमार की गुड न्यूज़ ने मचाया तहलका, 300 करोड़ के पार पहुंची कमाई

फिल्ममेकर मणि रत्नम के निर्देशन में बनी ये तमिल फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा बजट वाली रिलीज होगी। लायका प्रोडक्शन और मद्रास टॉकीज के द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म का बजट 500 करोड़ (500 crore)का है। इस फिल्म में विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी, जयम रवि, तृषा, जयराम, शोभिता धुलिपला, ऐश्वर्या लक्ष्मी और विक्रम प्रभू, जैसे कई बड़े एक्टर्स लीड रोल में नजर आएंगे। ‘पोंनियिन सेलवन’ का म्यूजिक ए|आर रहमान ने दिया है। यह फिल्म 1955 में कल्कि कृष्णमूर्ति के नोवल पोंनियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) पर बनाई गई है। यह एक हिस्टोरिकल-फिक्शन फिल्म है, जोकि चोला के राजा पर आधारित है।

राधे श्याम (Radhe shyam)

350 करोड़ (350 crore) में बनी इस फिल्म का निर्देशन राधाकृष्णा कुमार ने किया है। फिल्म की स्टार कास्ट में प्रभास और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं। राज विश्वकर्मा और रिद्धी कुमार भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। यह फिल्म 1970 के यूरोप पर आधारित एक रोमांटिक ड्रामा है। इस फिल्म को तेलुगु और हिंदी में फिल्माया गया है। इसी के साथ यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी। ‘राधे श्याम’ (Radhe shyam) 11 मार्च 2022को रिलीज होगी।

ऐश्वर्या राय ने 400 जूनियर आर्टिस्ट के साथ शूट किया ‘पोन्नियिन सेलवन’ का गाना

पृथ्वीराज (Prithviraj)

यश राज फिल्म के बैनर तले बनी यह फिल्म चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने निर्देशित की है। पृथ्वीराज (Prithviraj) चौहान के जीवन पर आधारित इस फिल्म का बजट 300 करोड़ (300 crore) का है। फिल्म में पृथ्वीराज (Prithviraj) चौहान का किरदार अक्षय कुमार ने निभाया है। साथ ही मानुषी छिल्लर इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। यह फिल्म 10 जून 2022 को रिलीज होगी। इस फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा और साक्षी तंवर इंपॉर्टेंट रोल में नजर आएंगे।

ब्रह्मास्त्र (brahmastra)

अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (brahmastra) 300 करोड़ (300 crore) के बजट में बनी है। इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय लीड रोल में हैं। इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 11 सितम्बर 2022 को रिलीज होगी। इस फिल्म का म्यूजिक प्रीतम ने कम्पोज किया है। बता दें पहले इस फिल्म का नाम ड्रैगन रखा जा रहा था, लेकिन बाद में ‘ब्रह्मास्त्र’ (brahmastra) टाइटल फाइनल हआ। हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने बताया था कि इस फिल्म का टाइटल ‘ब्रह्मास्त्र’ (brahmastra) प्राचीन ज्ञान, ऊर्जा और शक्ति से रिलेटेड है।

आदिपुरुष (Aadi purush)

रामायण पर आधारित इस फिल्म का बजट 500 करोड़ (500 crore) है। टी-सीरीज और रेट्रोफाइल्स प्रोडक्शन में बनी यह एक 3 डी फिल्म है। इसका निर्देशन ओम राउत ने किया है। प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट में VFX के लिए हॉलीवुड टेक्नीशियन को हायर किया गया है। इस फिल्म की रिलीज डेट पहले 11 अगस्त 2022 थी, जिसे लाल सिंह चड्ढा की डेट्स टकराने की वजह से पोस्टपोन कर दिया गया। ‘आदिपुरुष’ (Aadi purush) हिन्दी और तेलगू के साथ तमिल, मलयालम और कन्नड़ में डबिंग की गई है।

प्रभास की आगमी फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने तोड़ा उनकी ही फिल्म का रिकॉर्ड

‘RRR’ इस साल की मोस्ट-अवेटिड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में जूनियर NTR और राम चरण लीड रोल में हैं, वहीं अजय देवगन और आलिया भट्ट कैमियो में दिखेंगे। एस|एस| राजामोली द्वारा निर्देशित यह फिल्म 400 करोड़ (400 crore)में बनी है। यह फिल्म 25 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की रिलीज डेट पहले 30 जुलाई 2020 थी, लेकिन कोविड की वजह से इसे पोस्टपोन्ड कर दिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्ममेकर्स ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, फिल्म का इंटरवल सीक्वेंस 65 दिन में पूरा हुआ। जिसका एक दिन का खर्चा 75 लाख था।

Exit mobile version