मध्यप्रदेश कांग्रेस ने राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह के नोट बांटने संबंधी वीडियो वायरल होने के मामले में आज यहां राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को शिकायत सौँपकर इस मामले में कार्रवाई का अनुरोध किया है।
प्रदेश कांग्रेस के निर्वाचन आयाेग संबंधी कार्य के प्रभारी जे पी धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में वीडियो की सीडी भी संलग्न की है।
बीजेपी का AAP पर हमला, पूछा सवाल- कोरोना पॉजिटिव नेता हाथरस कैसे पहुंचे?
इसमें आरोप लगाते हुए कहा गया है कि श्री सिंह अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी हैं और वे प्रचार के दौरान मतदाताओं को नोट बांट रहे हैं। इस तरह वे प्रलोभन देकर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं।
श्री धनोपिया ने मंत्री को पद से हटाने और उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी नियमों के तहत कार्रवाई की मांग की गयी है।
कोरोना संकट में नये कानून लाने की सरकार को इतनी जल्दी क्या थी : राहुल
श्री धनोपिया ने एक अन्य शिकायत में आरोप लगाया है कि इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के इशारे पर लगभग तीन हजार नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाताओं के नाम नियमविरुद्ध तरीके से जोड़े गए हैं, इसलिए इन्हें मतदाता सूची से हटाया जाए।