भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले सियासी दौर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। जहां बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिए रणनीति तैयार कर रहीं है तो वहीं कांग्रेस भी सत्ता में आने के दावे कर रही हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एमपी कांग्रेस ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर बड़ा दावा किया हैं। एमपी कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी केवल उपचुनाव होने तक खैर मना ले, उसके बाद कमलनाथ जी ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले मार्च में सत्ता से जाने के बाद भी कांग्रेस ने बड़ा दावा किया था। उस दौरान कांग्रेस ने एक ट्वीट कर कहा था की – इस ट्वीट को संभाल कर रखना। 15 अगस्त 2020 को कमलनाथ जी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे, ये बेहद अल्प विश्राम हैं।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हालत नाजुक, अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का ये ट्वीट बीजेपी के नेताओं ने 5 महीने तक संभाल कर रखा और स्वंतत्रता दिवस आते ही ट्वीट को वायरल किया। लिहाज़ा सोशल मीडिया यूजर्स ने 20 मार्च के इस ट्वीट पर कांग्रेस को काफी ट्रोल भी किया।
अब एक बार फिर कांग्रेस दावा कर रही है कि बीजेपी उपचुवान तक खैर मना ले और एक बार फिर सरकार में वापस लौटने और ध्वजारोहण करने का ऐलान करते हुए कांग्रेस ने बीजेपी को चुनौती दी है। कमलनाथ ने निवास पर ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने निवास पर ध्वजारोहण कर भारतीय लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया।
बीजेपी केवल उपचुनाव होने तक खैर मना ले,
—उसके बाद कमलनाथ जी ही मप्र के मुख्यमंत्री के तौर पर ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे।— MP Congress (@INCMP) August 15, 2020
हैरानी की बात ये है कि एमपी कांग्रेस की ओर से दूसरी बार ये दावा किया गया है। दावे से साफ झलक रहा है कि कांग्रेस उपचुनावों में अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है। हालांकि मार्च में सिधिया की बगावत और फ्लोर टेस्ट के दौरान भी कांग्रेस में ये अतिआत्मविश्वास दिखा था, नतीजा सरकार चली गई।
राजस्थान में कोरोना के 1287 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 60 हजार के करीब
ऐसे में एक बार फिर कांग्रेस ने इतना बड़ा दावा किया है। बहरहाल कांग्रेस की ओर से किये हुए दावे ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी हैं। कांग्रेस ने एक बार फिर इतना बड़ा दावा किया है। यह कितना सही और सटीक बैठता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।