Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित चौपाल में सांसद ने वितरित किया साबुन एवं सेनेटाइजर

 

सिद्धार्थनगर। विकास क्षेत्र बर्डपुर के ग्राम पंचायत दूल्हा सुमाली के टोला अमहवा में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत आयोजित विश्व हाथ धुलाई दिवस पर शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल ने दुल्हा सुमाली की उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों में साबुन वितरण कर लोगो को हाथ धुलने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सिद्धार्थनगर के कालानमक चावल को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाने के लिये मुख्यमंत्री ने सन्देश दिया है। उन्होंने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि दूल्हा सुमाली में 14 सौ लोगो को किसान सम्मान निधि दिया जा रहा है।

 

उन्होंने कहा कि योगी एव मोदी सरकार किसानों की आमदनी को दूना करने का कार्य कर रही है। उन्होंने सभी को जब तक कोरोना की दवाई नही बन रही है तब तक कोई ढिलाई न बरतने की सलाह देते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार कार्य करने की बात कही।

मुरादाबाद : मंदिर के महंत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित लोगों को साबुन, साबुनदानी तथा सेनेटाइजर वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बाल मुकुंद जायसवाल, सचिव अभिनव ओझा, क्षेत्रीय मंत्री कन्हैया पासवान, जिला मंत्री अजय उपाध्याय, पूर्व मंत्री अरविंद उपाध्याय, जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, मंडल अध्यक्ष नितेश पाण्डेय, सबलू सहानी, अम्बरीश जायसवाल, इजहार, हरिशंकर जायसवाल, राम प्रयाग गुप्ता, विजय गुप्ता, अजय, विजय चौरसिया, राम चरन जायसवाल, बिपिन शुक्ला सहित भारी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित रहे।

Exit mobile version