मध्यप्रदेश के सिवनी जिला मुख्यालय सहित जिले के आसपास के इलाके में आज तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।
कलेक्टर डॉक्टर राहुल हरिदास फटिंग ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने नागरिकों से सतर्कता बरतते की अपील की है। खास तौर पर कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों के लिए विशेष सतर्कता बरतने कहा है।
बरेली : प्रेमी संग भागी युवती का वीडियो वायरल, कहा- लगाई पुलिस सुरक्षा की गुहार
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तड़के सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर यह झड़के महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3़ 3 आंकी गयी है। हालांकि इससे किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। सुबह उठने वालों लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस किए हैं। इसका केन्द्र सिवनी ही बताया गया है।
वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा पुलिस, होमगार्ड्स, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों को समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए अलर्ट पर रहने निर्देशित किया गया है ।