Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एमपी के राज्यपाल लालजी टंडन वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं, हालत नाजुक

 

लखनऊ। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टण्डन की हालत नाजुक बनी हुई है। वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। उनका फेफड़ा, गुर्दा और लिवर ठीक से काम नहीं कर रहा है। जिसकी वजह से डायलिसिस की जा रही है। मेदान्ता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर बताते हैं कि राज्यपाल की तबियत नाजुक है। क्रिटिकल केयर मेडिसिन के डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी कोविड-19 वैक्सीन को लेकर आज दे सकती है अच्छी खबर, जगी उम्मीद

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को 11 जून को पेशाब में दिक्कत के साथ बुखार होने पर परिजनों ने उन्हें शहीद पथ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। शुरुआती पड़ताल में डॉक्टरों को पेशाब में संक्रमण का पता चलने पर इलाज शुरू किया। जांच के दौरान राज्यपाल के लिवर में दिक्कत पाए जाने पर सीटी गाइडेड प्रोसीजर किया गया। प्रोसीजर के दौरान पेट में रक्त का स्राव बढ़ गया, जिसके चलते उनका इमरजेंसी में ऑपरेशन किया गया था।

Exit mobile version