Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सांसद कौशल किशोर ने दिलाया को छात्रों नशा न करने का संकल्प

mp kaushal kisore

mp kaushal kisore

लखनऊ। मलिहाबाद के अटौरा गांव में पीवीआर पब्लिक हाई स्कूल में छात्रों को मोहनलाल गंज के सांसद कौशल किशोर ने नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया व छात्रों को किसी भी प्रकार का नशा न करने का संकल्प दिलाया।

कौशल किशोर ने कहा कि नशा एक गंभीर बीमारी है, जिसकी चपेट में युवा वर्ग तेजी से आ रहा है। भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि उनके जवान बेटे की मौत नशे के चलते हो गई। बड़ा दु:खदाई होता है जब मां बाप के कंधे पर जवान बेटे की अर्थी उठती है। नशे की शुरुआत शौकिया तौर पर संगी साथी कराते हैं। यह कहकर शुरुआत कराते हैं कि आज इंज्वॉय के तौर थोड़ी ले लो फिर मत पीना, लेकिन यही से बर्बादी की शुरुआत हो जाती है।

नकबजन गिरोह का पुलिस ने किया पर्दफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

अगर आपने पहले दिन ही किसी प्रकार के नशे के लिए मना कर दिया तो फिर जिंदगी भर खुशियां आपका दामन नहीं छोड़ेंगी। बुधवार को पीवीआर पब्लिक जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक  विपिन रावत के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जहां स्कूल के सौ बच्चों ने भविष्य में नशा न करने का संकल्प लिया साथ ही यह भी प्रण लिया कि आने वाले प्रोग्राम में और सौ बच्चों से अधिक संकल्प दिलाया जाएगा।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख काकोरी राम बिलास रावत ,पूर्व प्रधान पुरवा रमेश चन्द्र, अरविंद पुजारी ,निरंजन सिंह लल्ला यादव बंधन गु्रप के अनीत सिंह, बबलू प्रधान चंद्रशेखर, समाज सेवक संजय सिंह पुरवा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version