Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सांसद कौशल किशोर ने दी होली की शुभकामनाएं, कहा- नशा मुक्त होकर मनाएं होली का त्योहार

Kaushal Kishore's brother dies of Corona

Kaushal Kishore's brother dies of Corona

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज सीट से बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने लोगों से नशा मुक्त होली मनाने की अपील की है। इसके लिए शनिवार राजधानी के बीकेटी इलाके में सांसद कौशल किशोर के नेतृत्व में पदयात्रा भी निकाली गई। इस पदयात्रा की शुरुआत बड़ी बाजार से हुई, जो सीतापुर रोड स्थित मां चंद्रिका अस्पताल पर संपन्न हुई। इस पदयात्रा में बीकेटी कस्बे के व्यापारियों के साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह गप्पू भी मौजूद रहे।

मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर ने सभी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि होली के त्योहार को नशा मुक्त बनाएं। सांसद कौशल किशोर ने कहा कि हम सभी को मिलकर पान, गुटखा, तंबाकू, बीड़ी-सिगरेट और शराब को होलिका में जलानी चाहिए।

यमुना एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, तीन की मौत

सांसद कौशल किशोर ने कहा कि उन्होंने जिस नशा मुक्त समाज अभियान की शुरुआत की थी, वो अब धीरे-धीरे देश के अन्य राज्यों हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र में भी चलाया जा रहा है। बड़ी संख्या में युवा इस अभियान से जुड़ रहे हैं और नशा मुक्ति का संकल्प ले रहे हैं, जिसे देखकर खुशी हो रही है। सांसद कौशल किशोर ने कहा कि नशा मुक्त समाज आंलोदन अब देशव्यापी आंदोलन बन चुका है। इस अभियान के तहत अब तक 70 हजार लोगों ने नशा मुक्त होने का संकल्प लिया है।

धीरे-धीरे यह सभी गांवों में भी ये अभियान शुरू किया जाएगा। इस अभियान के तहत लोगों को नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। सांसद ने सभी से निवेदन किया है कि होली पर किसी प्रकार का नशा न करें, क्योंकि इससे कुरुतियां जन्म लेती हैं। नशा करने से परिवार में झगड़े होते हैं, लोग नशे में धुत होकर सड़कों पर पड़े रहते हैं। साथ ही सड़क दुर्घटना की आशंका भी बढ़ जाती है, इसलिए नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लें।

जानिए क्या है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, देश में है होली की मस्ती की धूम

नशा मुक्त समाज अभियान के तहत शनिवार को बीकेटी (बख्शी का तालाब) में नगर पंचायत के अध्यक्ष अरुण सिंह गप्पू ने जागरूकता पदयात्रा निकाली। पदयात्रा में लोगों ने ‘निकलो घरों मकानों से, नशा मिटा दो जमाने से’ जैसे नारे लगाए। सांसद ने कहा कि लोग नशे से दूर रहें और अपने घरों में सुरक्षित होली मनाएं। इसी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पदयात्रा निकाली गई। कई प्रदेशों में इस तरह की सांकेतिक पदयात्रा निकाली जा रही है।

सांसद के इस नशा मुक्त आंदोलन के तहत आयोजित पदयात्रा में भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेश शुक्ला, पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवदर्शन यादव, भाजपा जिला आईटी सेल के प्रमुख विवेक सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता कौशल सिंह एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष सदाशिव मिश्रा, अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष कामता प्रसाद रावत, विनय प्रताप सिंह टीटू, समेत क्षेत्र के लोग शामिल हुए।

Exit mobile version