नई दिल्ली। संसद में धक्का-मुक्की कांड पर विवाद बढ़ गया है। इस बीच, बीजेपी ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने महिला सांसद ( Phangnon Konyak) को धक्का दिया, जिससे वो डर गई और असहज हो गईं। राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने स्वीकर किया है कि उनके पास महिला सांसद की शिकायत आई है। महिला सांसद उनके पास रोते हुए आईं थीं।
दरअसल, नागालैंड की सांसद फांगनोन कोन्याक ( Phangnon Konyak) ने खुद पर हमले का आरोप लगाया है। इस मामले में राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ का बयान आया है। उन्होंने कहा, महिला सांसद मेरे पास रोती हुए आई थीं। मेरे पास सूचना है। उन्होंने मुझे लिखित शिकायत दी है। सांसद मुझसे मिली हैं। मैं इस पर चर्चा कर रहा हूं। वो बहुत शॉक में थीं। मैं इस मामले में ध्यान दे रहा हूं।
इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, कांग्रेस बौखला गई है। राहुल गांधी ने गैर प्रजातांत्रिक तरीके से हमारे सांसदों के साथ धक्कामुक्की की। हमारे 2 सांसद घायल हुए। नागालैंड की बीजेपी महिला सांसद फांगनोन कोन्याक को राहुल गांधी ने धक्का दिया। वो प्रताड़ना के बराबर है।
नागालैंड बीजेपी की सांसद फांगनोन कोन्याक भी सामने आई हैं। उन्होंने कहा, राज्यसभा के चेयरमैन से मिल चुकी हूं। मैं अपनी सुरक्षा की मांग कर चुकी हूं। अभी मेरा दिल बहुत भारी है। आज मैं बाहर शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट कर रही थी। राहुल गांधी बहुत करीब आकर खड़े हो गए। मैं अनकंफर्टेबल हो गई थी। राहुल गांधी मेरे ऊपर चिल्लाने लगे। राहुल गांधी को शोभा नहीं देता है कि एक महिला सांसद पर वो ऐसे चिल्लाएं। मैं बहुत दुखी हूं और मैं सुरक्षा चाहती हूं। उन्होंने कहा, मैं अनुसूचित जनजाति वर्ग से ताल्लुक रखती हूं और राहुल का ये बर्ताव अच्छा नहीं लगा।