Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

MP PSC ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, देखें पूरा शेड्यूल

MPPSC

MP PSC

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MP PSC) ने आगामी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 8 अक्टूबर को और राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 30 अक्टूबर से 4 नवंबर 2023 तक आयोजित की जाएगी. MP PSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है. इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थी एग्जाम कैलेंडर को डाउनलोड कर सकते हैं.

आयोग ने एडवांस परीक्षा कैंलेडर जारी किया है. MP PSC ने 2023 से साथ 2024 में भी होने वाली परीक्षाओं की डेट जारी कर दी है. इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड आयोग नियत समय पर जारी करेगा. कुल 13 भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया गया है. कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि आयोग ने संभावित डेट जारी की है. इसमें बदलाव भी किया जा सकता है.

MP PSC Exam Calendar 2023-24

राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2022 – 8 अक्टूबर 2023

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 – 30 अक्टूबर से 4 नवंबर 2023

राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2022 – 10 दिसंबर 2023

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 – 17 दिसंबर 2023

कराधान सहायक परीक्षा 2022 – 25 फरवरी 2024

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 – 11 मार्च से 16 मार्च 2024 तक

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 – 28 अप्रैल 2024

सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 – 26 मई 2024

सहायक संचालक ग्राम उद्योग हथकरघा 2023 – 16 जून 2024

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 – 22 जुलाई से 27 जुलाई 2024

खनिज अधिकारी एवं सहायक भौमिकविद परीक्षा 2023 – 25 अगस्त 2024

सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 – 17 नवंबर 2024

वहीं आयोग ने MP PSC PCS भर्ती 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए अभ्यर्थी 21 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. कुल 277 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए निर्धारित किया गया है.

एके शर्मा के निर्देश पर धन उगाही के आरोप में अवर अभियंता तत्काल प्रभाव से निलंबित

वहीं एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा. इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना चाहिए. वहीं आवेदक की उम्र 1 जनवरी 2024 तक 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Exit mobile version