गोरखपुर के सांसद एवं भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने दीपावली पर स्थानीय ठेले वालो दुकानदारों से ही सामान खरीदने की लोगों से अपील करते हुए कहा इससे स्वदेशी सामन के निर्माण को भी बढ़ावा मिलेगा और इन गरीब दुकानदारों की भी आय होगी।
भाजपा सांसद ने कहा कि हम ऑनलाइन शॉपिंग कर हज़ारों करोड़ों का व्यापार कर अन्य लोगों को लाभ पंहुचा रहे है जबकि इस कोरोना काल में सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब वर्ग जो हर तरह से परेशान है ,उनके लिए आप सब से निवेदन करता हूँ कि दीपावली और सभी त्यौहारों पर अपने गॉव, मुहल्ले और जिले के गरीब वर्ग के कारोबारियों जो सड़क किनारे,ठेले और खोमचे में स्वनिर्मित सामान ,कला कृति बेचते है उनसे ही खरीददारी करें।
कुशीनगर : दस साल के मासूम का अपहरण के बाद हत्या, हत्यारोपी से पूछताछ जारी
उन्होंने कहा कि लोकल दुकानदारों से समान खरीदने से उस आय से उनका भी त्यौहार अच्छे से मने। गरीबों के लिए थोड़ी ही आय ढ़ेर सारी खुशियों लाने वाली होगी।