Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘शूट एट साइट का आर्डर दें…’, मणिपुर मामले पर बोले सपा सांसद

ST Hasan

ST Hasan

मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद डॉ एसटी हसन (ST Hasan) के निशाने पर इस बार भाजपा की मणिपुर सरकार है। उन्होंने कहा है कि मणिपुर सरकार अगर अपने राज्य को नहीं संभाल पा रही है तो उसे मिलिट्री के हवाले कर दे। मणिपुर में जो घटना घटित हुई है, वह दिल दहलाने वाली है।

डॉ एसटी हसन (ST Hasan) ने आगे कहा कि मणिपुर की घटना ने हमारे हिंदुस्तान की सारी तहजीबों को बिखेर दिया है। तितर-बितर कर दिया है। हमारी सभ्यताओं और हमारे आपसी इंसानी रिश्तों को बर्बाद कर दिया है। इस घटना से हमारा सिर सारी दुनिया के आगे झुका है।

पूर्व आईएएस सत्येन्द्र सिंह की बढ़ी मुश्किलें, ईडी-सीबीआई ने कसा शिकंजा

सांसद (ST Hasan)  ने पूछा है कि सरकार आरोपितों को कठोर सजा क्यों नहीं दिलाती है। अगर नहीं संभाला जा रहा है तो मणिपुर को मिलिट्री के हवाले कर दीजिए। महीने हो गए तमाशा होते हुए। ऐसे दंगाइयों को शूट एट साइट का आर्डर दिया जाना चाहिए।

Exit mobile version