Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मप्र : पत्नी ने ससुराल आने से किया इंकार, पति ने ससुर-साली की कर दी हत्या

आत्महत्या

चाकू से हमला

दमोह से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सनकुइया गांव में एक व्यक्ति ने अपने ससुर और साली को मौत के घाट उतार दिया। वहीं उसकी पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

पुलिस का कहना है कि यह घटना पत्नी के ससुराल न जाने की वजह से हुई। दरअसल सनकुइया गांव में रहने वाली द्रोपदी अहिरवाल की शादी साल भर पहले पन्ना जिले के सिमरिया थाने के एक गांव में हुई थी। शादी के बाद से विवाद की वजह से द्रोपदी अपने मायके सनकुइया में रह रही थी। पति बूटिया अहिरवाल कई बार पत्नी को लेने आया और जब वो नहीं गई तो मंगलवार की रात उसने ये खौफनाक कदम उठाया।

यूपी : माफिया खान मुबारक की लाखों की जमीन जब्त, लगाया गया सरकारी संपत्ति का बोर्ड

बूटिया अपनी पत्नी के घर आया और उसने ताबड़तोड़ चाकू चलाना शुरू कर दिया। द्रोपदी को बचाने उसका पिता और साली आए लेकिन बूटिया अपना आपा खो बैठा था और तीन लोगों को घायल कर भाग गया।

गंभीर हालत में घायलों को अस्पताल लाया गया। लेकिन द्रोपदी के पिता और बहन ने दम तोड़ दिया। जबकि गंभीर हालात में द्रोपदी को दमोह के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यूपी पुलिस इन एक्शन : लखनऊ में बाहुबली माफिया के चार गुर्गे गिरफ्तार

इस दोहरे हत्याकांड के बाद फैली सनसनी के बाद जिले के एसपी और एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिशें तेज कर दी। देर रात आरोपी बूटिया अहिरवाल पुलिस गिरफ्त में आ गया है।

Exit mobile version