Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस महीने आ सकता है एमपीपीईबी कांस्टेबल रिजल्ट

MPPEB

MPPEB

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) की ओर से एमपी पुलिस में कांस्टेबल के 6000 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के परिणाम इस सप्ताह जार किए जा सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जारी किए जाएंगे। कांस्टेलब लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अगले चरण की परीक्षाओं शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और मापतौल परीक्षा (PST) के लिए बुलाया जाएगा। चूंकि रिक्तियां 6000 हजार हैं ऐसे में पांच गुना अभ्यर्थियों यानी करीब 30 हजार अभ्यर्थियों को अगले चरण की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बुलाया जा सकता है।

एमपीपीईबी जल्द आ सकता है एमपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट

एमपी पुलिस कांस्टेबल (MPPEB) शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET):

(MPPEB) शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) तीन विधाओं – 800 मीटर दौड़, गोला फेंक व लंबी कूद में संपन्न की जाएगी। कांस्टेबल जीडी के अभ्यर्थियों को 2 मिनट 45 सेकेंड में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी। 19 फीट 7.260 किग्रा का गोला फेंकना होगा। इसके बाद 13 फीट की लंबी कूद मारनी होगी। महिलाओं को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी। 15 फीट 4 किग्रा का गोला फेंकना होगा।

एमपी पुलिस भर्ती के परीक्षा परिणाम से पहले किया फ्री ट्रेनिंग देने का ऐलान

इसके बाद 10 फीट की लंबी कूद मारनी होगी। वहीं कांस्टेबल रेडियो के अभ्यर्थियों को भी 2 मिनट 45 सेकेंड में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी। 19 फीट 7.260 किग्रा का गोला फेंकना होगा। इसके बाद 12 फीट की लंबी कूद मारनी होगी।

एमपी पुलिस कांस्टेबल (MPPEB) शारीरिक मापतौल परीक्षा (PST):

(MPPEB) कांस्टेबल जीडी पद के जनरल, एससी व ओबीसी पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 168 सेमी और सीना 81 सेमी हो। सीना फुलाकर कम से कम 86 सेमी हो। एससी अभ्यर्थियों को लंबाई में 8 सेमी की छूट दी गई है। सीना 76-81 सेमी हो। वहीं कांस्टेबल जीडी पद की जनरल, एससी व ओबीसी महिला अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 155 सेमी होनी चाहिए।

MPPEB सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस वेबसाइट पर करें चेक

एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा (MPPEB) 8 जनवरी 2022 से 17 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन (CBT) मोड से आयोजित की गई थी। एमपीपीईटी की इस भर्ती परीक्षा में करीब 12 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परीक्षा भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन सहित 13 शहरों के 74 परीक्षा केंद्रों की गई है। करीब साढ़े 12 लाख अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। इस परीक्षा के जरिए राज्य में आरक्षी के कुल 6000 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। पहले रिक्तियों की संख्या 4000 थी जिसमें हाल में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने बढ़ाने का ऐलान किया था।

एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा(MPPEB) की आंसर की 18 फरवरी को ही जारी कर दी गई थीं। इसके लिए आपत्ति दर्ज कराने का समय 20 फरवरी तक ही था।

Exit mobile version