Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एमपीपीईबी जल्द आ सकता है एमपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट

MP-Police-Constable-Recruitment

MP-Police-Constable-Recruitment

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) बहुत जल्द एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती (MP Police Constable) परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, वह अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर चेक कर सकेंगे। एमपी पुलिस में 6000 कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड) 17 फरवरी को ही संपन्न हुई थी। बोर्ड ने

एमपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन देने की लास्ट डेट बढ़कर 6 फरवरी हुई

परीक्षा के संपन्न होने के एक दिन बाद ही एग्जाम की आंसर-की जारी कर दी थी। आंसर-की के जरिए काफी अभ्यर्थियों ने अपने मार्क्स का अंदाजा लगा लिया होगा।

ऐसे चेक करे रिजल्ट-

स्टेप-1 – सबसे पहले peb.mp.gov.in पर जाएं।

स्टेप-2MP Police Constable Result  के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3– रिजल्ट पेज खुलने पर अपना एप्लीकेशन नंबर समेत मांगी गई डिटेल्स डालें।

स्टेप 4– सब्मिट करते ही आपका रिजल्ट आ जाएगा।

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती (MP Police Constable) परीक्षा में करीब 12 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। नेगेटिव मार्किंग नहीं थी। ऐसे में मेरिट काफी अधिक जा सकती है। 100 अंकों के पेपर में अभ्यर्थियों ने प्रश्नों को नहीं छोड़ा। कुल वैकेंसी के पांच गुना (जातिवार आरक्षण को ध्यान में रखकर) अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चुना जाएगा।

एमपी पुलिस में कांस्टेबल की 4000 भर्तियां, MPPEB ने जारी किया शॉर्ट नोटिफिकेशन

सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा और मापतौल परीक्षा देनी होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) तीन विधाओं – 800 मीटर दौड़, गोला फेंक व लंबी कूद में संपन्न की जाएगी। कांस्टेबल जीडी के अभ्यर्थियों को 2 मिनट 45 सेकेंड में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी। 19 फीट 7.260 किग्रा का गोला फेंकना होगा। इसके बाद 13 फीट की लंबी कूद मारनी होगी। महिलाओं को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी। 15 फीट 4 किग्रा का गोला फेंकना होगा।  इसके बाद 10 फीट की लंबी कूद मारनी होगी। वहीं कांस्टेबल रेडियो के अभ्यर्थियों को भी 2 मिनट 45 सेकेंड में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी। 19 फीट 7.260 किग्रा का गोला फेंकना होगा। इसके बाद 12 फीट की लंबी कूद मारनी होगी।

विकास दुबे एनकाउंटर: यूपी ने एमपी पुलिस से पूछा- विकास दुबे को पकड़ने का इनाम हम किसे दें?

– कांस्टेबल जीडी पद के जनरल, एससी व ओबीसी पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 168 सेमी और सीना 81 सेमी हो। सीना फुलाकर कम से कम 86 सेमी हो। एससी अभ्यर्थियों को लंबाई में 8 सेमी की छूट दी गई है। सीना 76-81 सेमी हो।

– कांस्टेबल जीडी पद की जनरल, एससी व ओबीसी महिला अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 155 सेमी होनी चाहिए।

Exit mobile version