Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

MPPEB ने कॉन्सटेबल पदों पर भर्ती के लिए जारी की आवेदन की नई तारीख, जानें पूरी डिटेल

UP Police

UP Police

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, एमपीपीईबी ने राज्य में 4 हजार कॉन्सटेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। अब कैंडीडेट्स 16 जनवरी से इस पद के लिए अप्लाई कर पाएंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 30 जनवरी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – http://peb.mp.gov.in/- पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

6 मार्च को होगी परीक्षा

परीक्षा 6 मार्च को आयोजित की जाएगी. बता दें कि इससे पहले आवेद की प्रक्रिया को दो बार स्थगित किया जा चुका है। इससे पहले आवेदन की यह प्रक्रिया 8 जनवरी से शुरू होने वाली थी लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया। कहा गया था कि ऑनलाइन आवेदनों में EWS, 10वीं और 12वीं के प्रमाणपत्र अपलोड करने की सुविधा सॉफ्टवेयर में नहीं होने की जानकारी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के संज्ञान में लाई गई थी। एक सप्ताह में सॉफ्टवेयर में सुधार कर पुनः ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। अब आखिरकार ये आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू होगी. कुल वैकेंसी में से 3862 पद जीडी कांस्टेबल और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के हैं।

CBSE Board: एग्जाम की तैयारियों के लिए स्टूडेंट्स को मिलेगा ‘बिग क्वेशन बैंक’

शैक्षणिक योग्यता

अलग अलग वर्ग के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग है. कॉन्सटेबल जीडी के पदों के लिए सामान्य, ओबीसी व एससी को 10वीं पास होना चाहिए जबकि एसटी वर्ग के कैंडीडेट का 8वीं पास होना जरूरी है।

आयु सीमा

न्यूनतम – 18 वर्ष और अधिकतम – 33 वर्ष।

अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी।

वेतनमान- 5200- 20200 + ग्रेड पे 1900

Exit mobile version