Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

MPPSC 2023 प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

RPSC RAS-2024 Main Exam Result Declared

RPSC RAS-2024 Main Exam Result Declared

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित कर दिए है. परिणाम MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जारी किया गया है. प्रीलिम्स एग्जाम में सफल अभ्यर्थी अब राज्य सेवा मेन्स एग्जाम में शामिल होंगे. प्रारंभिक परीक्षा 21 मई 2023 को दो पालियों में हुई थी.

मुख्य परीक्षा के लिए 13601 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जिनमें से 10351 उम्मीदवार भाग ए में और 3250 उम्मीदवार भाग बी में उत्तीर्ण हुए. एग्जाम 21 मई 2023 को हुआ था. पहला प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन था, जो सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया गया था. वहीं दूसरा प्रश्न पत्र सामान्य योग्यता परीक्षा का था, जो दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक हुआ था.

ऐसे चेक करें MPPSC रिजल्ट

>>  MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.

>>  होम पेज पर दिए गए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

>>  रिजल्ट का पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

>>  अब रोल नंबर की मदद से परिणाम चेक करें.

इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 427 पदों को भरा जाएगा. चयन प्रक्रिया प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए संपन्न होगी. फाइनल चयन इंटरव्यू में प्राप्त नंबरों और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा.

Minus 31- The Nagpur Files का ट्रेलर रिलीज

आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी 2023 से शुरू होकर 9 फरवरी 2023 तक चली थी. स्नातक पास अधिकतम शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई थी. वहीं आवेदन की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई थी. अब आयोग जल्द ही मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की शेड्यूल जारी करेगा. मेन्स एग्जाम के लिए एप्लीकेशन MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही करना होगा.

Exit mobile version