Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज नए संसद भवन में होगी विशेष सत्र की कार्रवाई, फोटो सेशन के लिए पहुंचे दोनों सदन के सांसद

New Parliament House

New Parliament House

नई दिल्ली। गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के मौके पर आज संसद के विशेष सत्र के दूसरा दिन की कार्यवाही नए संसद भवन (New Parliament House) में आयोजित की जाएगी। इससे पहले ही सांसदों का फोटो सेशन के लिए पहुंचना जारी है। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी संविधान की प्रति लेकर नए भवन (New Parliament House) में प्रवेश करेंगे। इस दौरान, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी नए भवन के सेंट्रल हॉल में संबोधित करने वाले हैं।

पुराने संसद भवन में फोटो सेशन (Photo Session in Old Parliament Building) के लिए लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद जुटे। इनमें पक्ष और विपक्ष के सभी नेता पहुंचे। साथ ही लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई नेता पहुंचे।

इस दौरान गुजरात भाजपा सांसद नरहरि अमीन सांसदों के ग्रुप फोटो सेशन के दौरान बेहोश हो गए। फिलहाल वह अब ठीक हो बताए जा रहे हैं और फोटो सेशन में हिस्सा ले रहे हैं।

इससे पहले सोमवार को मोदी कैबिनेट से महिला आरक्षण बिल को मंजूरी मिल गई है। माना जा रहा है कि अब केंद्र सरकार इसे लोकसभा में पेश कर सकती है। इससे पहले भी महिला आरक्षण बिल को सदन पेश किया जा चुका है।

विशेष सत्र का ऐतिहासिक सरप्राइज, 27 सालों से पेंडिंग महिला आरक्षण बिल कैबिनेट से पास

1996 से 27 साल में कई बार यह अहम मुद्दा संसद में उठाया गया, लेकिन दोनों सदनों में पास नहीं हो सका। 2010 में यह हंगामे के बीच राज्यसभा में पास भी हो गया था, लेकिन लोकसभा से पारित नहीं हो सका था।

Exit mobile version