Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘मिस्टर 360’ एबी डिविलियर्स नहीं करेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट  में वापसी

'Mr 360' AB de Villiers will not return to international cricket

'Mr 360' AB de Villiers will not return to international cricket

पूरी दुनिया में मिस्टर 360 के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले एबी डीविलियर्स ने 2018 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन लगातार उनके संन्यास से वापसी की खबरें आ रही थीं। हालांकि, आज उनकी वापसी की खबरों पर विराम लग गया है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने आज साफ कर दिया कि डिविलियर्स अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे। डीविलियर्स के पूर्व साथी और वर्तमान राष्ट्रीय कोच बाउचर ने डिविलियर्स के फैसले के कारण बताए और कहा कि वह पिछले कुछ समय से टीम संयोजन का हिस्सा रहे किसी खिलाड़ी की जगह नहीं लेना चाहते हैं।

सीएसए ने वेस्टइंडीज और आयरलैंड दौरे के लिए टीम का चयन करते समय यह बात कही। दक्षिण अफ्रीका बोर्ड ने कहा है कि उन्होंने एबी डीविलियर्स से बात की थी, लेकिन पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के संन्यास का फैसला अंतिम था और यह कायम रहेगा। हालांकि दक्षिण अफ्रीकी टीम विंडीज दौरे के बाद जुलाई में आयरलैंड का दौरा करेगी, जहां वह 11 से 16 जुलाई तक तीन वनडे और फिर 20 से 25 जुलाई तक तीन टी20 मैच खेलेगी।

नेपोटिज्म पर मलिका शेरावत ने तोडी अपनी चुप्पी, बोलीं आज भी देती हूँ ऑडिशन

टी20 टीम : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, सिसांडा मगला, जानेमन मलान, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रस्सी वैन डेर डूसन, काइल वेरेने, लिजाद विलियम्स।

 

Exit mobile version