Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मृणाल ठाकुर ने बताया- जब अवॉर्ड फंक्शन में एक्ट्रेस को दिखाया गया था नीचा

Mrunal Thakur

मृणाल ठाकुर

नई दिल्ली| मृणाल ठाकुर ने अपनी एक्टिंग के दम पर टीवी से फिल्मों तक अपनी जगह बना ली है। मृणाल ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर अकेले पहचान बनाई है। हालांकि एक इंटरव्यू में मृणाल ने बताया कि कैसे नेपोटिज्म के कारण उनके लिए दोनों जगहों पर अपनी पहचान बनाना मुश्किल रहा। इतना ही नहीं उन्होंने खुद से जुड़ा नेपोटिज्म का एक किस्सा शेयर किया। जहां उन्हें एक स्टार किड के कारण इग्नोर कर दिया गया था।

मृणाल ने पिंकविला से बातचीत में कहा, ‘पहली बार मेरे एक साथ अवॉर्ड फंक्शन में हुआ था। मुझे अपनी फिल्म के लिए क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल रहा था और मेरे स्टेज पर जाने के बाद मुझे बताया गया कि मैम यह निकास है।’

देश में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 10.55 लाख से अधिक सैंपलों की जांच

वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने सीरियल ‘कुछ कहती हैं…ये खामोशियां’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘हर युग में आएगा एक अर्जुन’ में एक जर्नलिस्ट का किरदार निभाया था। लेकिन मृणाल को सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ से पहचान मिली थी। मृणाल ने फिल्म ‘सुपर 30’ से बॉलीवुड डेब्यू किया है।

Exit mobile version