Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एम एस धोनी IPL के इतिहास में सबसे अधिक मैच खेलने वाले क्रिकेटर बने

dhoni

महेंद्र सिंह धोनी

नई दिल्ली| चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे अधिक मैच खेलने के मामले में सुरेश रैना को पीछे छोड़ते हुए इस टूर्नामेंट में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। वे इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गए हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को आईपीएल 2020 के 14वें मैच में जब वे चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से दुबई क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेलने मैदान पर आए, तो यह उनके आईपीएल करियर का 194वां मुकाबला बन गया।

चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ धोनी का यह 11वां सीजन है। 2016 और 2017 इन दो सालों में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स में उनकी कप्तानी को छोड़ दिया जाए, तो उन्होंने अपने सारे मैच चेन्नई के लिए ही खेले हैं।

गौतमबुद्धनगर फेस-3 के SHO का कोरोना से निधन, सर गंगाराम अस्पताल में थे भर्ती

2013 आईपीएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के बाद सुपरकिंग्स को दो सालों के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। इस बीच धोनी ने सुपरजाएंट्स के लिए 30 मैच खेले थे और शुक्रवार को उन्होंने दुबई में सनराइजर्स के खिलाफ चेन्नई की ओर से आईपीएल के अपने 164वें मैच में हिस्सा लिया।

सुरेश रैना के नाम आईपीएल में 193 मैच दर्ज हैं। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से इस बार संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में सुरेश रैना हिस्सा नहीं ले रहे हैं। पहले वो आईपीएल खेलने के लिए अपनी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ यूएई गए थे, लेकिन बाद में निजी कारणों से उन्होंने देश वापस लौटने का फैसला किया।

Exit mobile version