नई दिल्ली| युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की बेहतरीन बैटिंग और फिर कगिसो रबाडा की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रन से करारी शिकस्त देकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
भारतीयों की जिंदादिली ने देश की अर्थव्यवस्था को संभालने का किया काम
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद तीन विकेट पर 175 रन बनाए और इसके बाद चेन्नई को सात विकेट पर 131 रन पर रोक दिया। महेंद्र सिंह धोनी की टीम को बेशक इस मैच में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस मैच में धोनी ने एक बार फिर बता दिया कि क्यों उन्हें दुनिया का बेस्ट विकेटकीपर माना जाता है।
39 साल के हो चुके एमएस धोनी ने आईपीएल के सातवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हवा में उड़ते हुए ‘सुपरमैन’ के अंदाज में बेहतरीन कैच लपका। धोनी ने यह कैच दिल्ली के पारी के 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर लिया। इस ओवर को तेज गेंदबाज सैम करन डाल रहे थे।
पूर्व कप्तान और कमेंटेटर सुनील गावस्कर के सपोर्ट में उतरे इरफान पठान
करन की गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर थर्ड मैन की तरफ खेलना चाह रहे थे लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर एमएस धोनी के पास चली गई। धोनी ने अपनी दाईं ओर हवा में छलांग शानदार कैच पकड़ा। इसे देखकर खुद श्रेयस अय्यर भी हैरान रह गए। धोनी का यह कैच सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।