Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुंबई के खिलाफ जीत के बावजूद एमएस धोनी नहीं हैं खुश

dhoni

महेंद्र सिंह धोनी

नई दिल्ली| पिछले साल वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने के कारण चर्चा में रहे मिडिल ऑर्डर बैट्समैन अंबाती रायुडु की शानदार पारी और फाफ डु प्लेसिस के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने शनिवार को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स को पांच विकेट से हराकर 13वें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने अभियान का जीत से आगाज किया।

NTA ने परीक्षा सत्र के लिए यूजीसी-नेट के एडमिट कार्ड किए जारी

रायुडु ने 48 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 71 रन बनाए और फाफ डु प्लेसिस (44 गेंदों पर नाबाद 58, छह चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 115 रन जोड़कर चेन्नई को खराब शुरुआत से उबारा। इस मैच के बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बयान दिया है और अपनी टीम के कमियों पर बात की है।

धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद कहा कि काफी सकारात्मक पक्ष रहे लेकिन कुछ ऐसे विभाग हैं जिन पर काम करने की जरूरत है। खासकर टाइमिंग को लेकर। बाद में खेलते हुए ओस पड़ने तक थोड़ा मूवमेंट रहता था। ऐसे में अगर आपके पास विकेट बचे हों तो आप फायदे में रहते हो।

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव

कोरोना वायरस के चलते मार्च के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी मैच में उतरे टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस मैच में फीका ही रहा। दोनों टीमों का प्रदर्शन देखा जाए तो रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, मुरली विजय, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह जैसे भारतीय दिग्गज खिलाड़ी अपना प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं हो पाए।

Exit mobile version