Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एमएस धोनी को 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए: सुब्रमण्‍यम स्‍वामी

2024 का लोकसभा चुनाव 2024 Lok Sabha elections

2024 का लोकसभा चुनाव

नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान कर दिया है। उन्‍होंने ये घोषणा अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर की है। उनके संन्‍यास लेने के बाद बीजेपी के राज्‍यसभा सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने उन्‍हें चुनाव लड़ने की सलाह दी है। बता दें कि एमएस धोनी ने अभी तक किसी भी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं किया है।

बीजेपी नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एमएस धोनी को सलाह देते हुए एक ट्वीट किया है। उसमें उन्‍होंने लिखा कि एमएस धोनी क्रिकेट से रिटायर हो रहे हैं, लेकिन दूसरी किसी चीज से नहीं। चुनौतियों से लड़ने की उनकी प्रतिभा और एक टीम का नेतृत्‍व करने की जो क्षमता उन्‍होंने क्रिकेट में दिखाई है, उसकी सार्वजनिक जीवन में जरूरत है। उन्‍हें 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए।

अपनी कप्‍तानी और खेल से भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई सुनहरे अध्याय लिखने वाले महेंद्र सिंह धोनी के इस फैसले के साथ ही क्रिकेट के एक युग का भी अंत हो गया है। एमएस धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद। शाम सात बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिए।

Exit mobile version