Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एमएसके प्रसाद ने बताया- क्यों शानदार आगाज के बाद ऋषभ पंत के खेल में आई गिरावट

indian cricket team

महेंद्र सिंह धोनी

नई दिल्ली| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने बताया क्यों शानदार आगाज के बाद ऋषभ पंत के खेल में गिरावट आने लगी। उन्होंने कहा कि वो खुद की तुलना टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से करने लगे थे, इसी के चलते उनका डाउनफॉल शुरू हुआ।

प्रैक्टिस सेशन के दौरान धोनी वीडियो वायरल, बोले- ‘डीआरएस ले लेंगे चिंता मत कर’

स्पोर्ट्सकीड़ा के फेसबुक पेज पर दिए इंटरव्यू में प्रसाद ने पंत को लेकर काफी बातें कहीं। धोनी के रिटायरमेंट के बाद लिमिटेड ओवर क्रिकेट में उनका उत्तराधिकारी पंत, संजू सैमसन और केएल राहुल को माना जा रहा है। टीम मैनेजमेंट ने पंत को काफी बैक भी किया है, हालांकि पिछले कुछ समय में इंटरनैशनल क्रिकेट में उनके प्रदर्शन ने काफी निराश किया है।

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज सैफ हसन का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव

प्रसाद ने बताया कि टीम मैनेजमेंट पंत से किस तरह बात करता था- ‘माही बिल्कुल अलग तरह के शख्स हैं और आप अलग। आप शानदार क्रिकेटर हैं, और आपके अंदर भी टैलेंट है, और यही वजह है कि हम लोग आपको बैक कर रहे हैं।’ प्रसाद को लगता है कि 22 वर्षीय पंत हमेशा से धोनी की परछाई में रहे हैं, और खुद की तुलना धोनी से करने लगे।

Exit mobile version