नई दिल्ली। अफगानिस्तान की काबुल यूनिवर्सिटी में नवंबर में गोलीबारी की घटना के मास्टरमाइंड मुहम्मद आदिल को सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। यह जानकारी अफगानिस्तान के गृह मंत्री ने दी। आदिल को फांसी के साथ ही सहयोगी रहे पांच अन्य लोगों को विभिन्न धाराओं में सजा सुनाई गई है।
औरैया में बड़ा सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
पिछले साल दो नवंबर को काबुल यूनिवर्सिटी में सेना की वर्दी में आए दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थीं। इस हमले में 22 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में आठ छात्र और दस छात्राएं थीं। सभी की उम्र 20 से 26 साल के बीच थी। आतंकवादियों की यह कार्रवाई छह घंटे तक चली थी। अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सलेह ने काबुल यूनिवर्सिटी के हमले के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया था। तालिबान ने इससे पल्ला झाड़ लिया था।