नई दिल्ली। इंसान को जीवन में एक पार्टनर जरुर चाहिए जो ताउम्र उसका साथ दे उसको समझे उसका ख्याल रखें। ये कपल एक-दूजे के बगैर अधूरे है और इस कमी का अहसास उस समय होता है जब दोनों में से कोई एक इस दुनिया से चला जाए। लेकिन कई लोग होते हैं जो समय देखकर दूसरी शादी कर लेते हैं और अपनी जीवन को दोबारा रिस्टार्ट करते हैं पर इसकी भी उम्र होती है। अगर उम्र ज्यादा हो जाए तो लोग इसके बारे में तरह-तरह की बातें करना शुरू कर देते हैं।
ऐसा ही एक मामला इन दिनों पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के मियांवाली जिले से सामने आया है। यहां मुहम्मद जकारिया (Muhammad Zakaria) नाम के एक शख्स 95 साल की उम्र में शादी की यहां हैरानी की बात यह है कि उन्होंने इसके लिए अपने बच्चों से सहमति ली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मियांवाली के पखवाल चौक इलाके में रहने वाले मुहम्मद जकारिया (Muhammad Zakaria) अपनी पहली बीवी की मौत के बाद काफी अकेले पड़ गए थे।
क्यों जागी इस उम्र में इच्छा?
साल 2011 में पत्नी की मृत्यु के बाद से वो अकेले रहने लगे। अपनी शादी को लेकर उन्होंने अपने बच्चों से जिक्र भी किया लेकिन उस समय उनके बच्चों ने समाज की फ्रिक का बहाना देकर इस इच्छा को सिरे से नकार दिया। बच्चों के फैसले के बाद वो और ज्यादा दुखी हो गए।हाल ही में कई सालों के बाद उनके सबसे छोटे बेटे ने उनकी इच्छा पूरी की और अपने लिए एक योग्य दुल्हन ढूंढ ली जिनसे उन्होंने शादी की।
पाकिस्तान से चित्रकूट में आए 15 लोग हाउस अरेस्ट, पूछताछ जारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुहम्मद ज़कारिया की दूसरी पत्नी भी विधवा और दोनों की शादी मियांवाली के एक हॉल में हुई। जहां दोनों काफी खुश नजर आए। इस बात की खबर जब लोगों को लगी तो उन्होंने इसको लेकर तरह-तरह की बातें करनी शुरू कर दी। किसी को ये बात सही लगी तो वहीं कई ऐसे लोग है जिन्होंने इस उम्र मे शादी के फैसले को गलत बताया।