नई दिल्ली| साल 2020 भारतीय कारोबारियों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। कोरोना वायरस के कारण देश भर में लगे लॉकडाउन से कई महीनों तक आर्थिक गतिविधियों पर रोक लगी रही। हालांकि, इन सभी चुनौतियों के बावजूद हुरुन इंडिया की सूची में अमीरों की संपत्ति बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों के शुद्ध बाजार पूंजीकरण के मुकाबले दोगुनी तेजी से बढ़ी है। इस लिस्ट में मुकेश अंबानी लगातार 9वें साल सबसे अमीर भारतीय बने।
कल से बदल जाएंगे एलपीजी सिलेंडर के नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर
लगातार 9वें साल मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय बने। उनकी निजी संपत्ति 6,58,400 करोड़ रुपये है। उनकी यह संपत्ति रिलायंस इंडस्ट्रीज में उनकी हिस्सेदारी के कारण बनी है। मुकेश अंबानी ग्लोबल रिच लिस्ट की में टॉप 5 में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय हैं। हुरुन इंडिया के एमडी अनस रहमान जुनैद ने कहा कि मुकेश अंबानी की संपत्ति लिस्ट में शामिल अगले पांच की कुल संपत्ति से अधिक है।
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में 3,675 करोड़ रुपये का करेगा निवेश
मुकेश अंबानी के बाद लंदन स्थित हिंदुजा बंधुओं की कुल संयुक्त संपत्ति 1,43,700 करोड़ रुपये रही। एचसीएल के संस्थापक शिव नाडर 1,41,700 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर रहे। 1,40,200 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ गौतम अडानी एंड फैमिली चौथे स्थान पर और अजीम प्रेमजी पांचवें स्थान पर हैं।