Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुकेश अंबानी ने खरीदी एक साथ दो कंपनी, जानिए कितने करोड़ में हुई डील

Mukesh Ambani

Mukesh Ambani

मुंबई। एशिया के दूसरे सबसे रईस और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) लगातार अपने कारोबार का विस्तार करते जा रहे हैं। हाल ही अमेरिकी कंपनी सेंसहॉक और सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड कैंपा कोला (Campa Cola) की डील के बाद उन्होंने अब रिलायंस ने पॉलिएस्टर चिप और धागा बनाने वाली कंपनी शुभलक्ष्मी पॉलिएस्टर्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह डील 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा में में हुई है।

पीटीआई के मुताबिक, शेयर बाजार (Stock Market) को भेजी सूचना में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से इस बात की जानकारी दी गई। नियामकीय फाइलिंग में बताया गया कि RILके पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी रिलायंस पेट्रोलियम रिटेल लिमिटेड (पहले रिलायंस पॉलिएस्टर लिमिटेड) ने शुभलक्ष्मी पॉलिएस्टर्स लिमिटेड (SPL) और शुभलक्ष्मी पॉलिटेक्स लिमिटेड (SPTex) के पॉलिएस्टर बिजनेस के अधिग्रहण की डील की है। इसके तहत SPL के लिए 1,522 करोड़ रुपये, जबकि SPTex के लिए 70 करोड़ रुपये में सौदा हुआ है।

CCI की मंजूरी का इंतजार

रिपोर्ट में कहा गया कि फिलहाल, इस डील पर भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग (CCI) और दोनों कंपनियों के संबंधित लेनदारों की मंजूरी लेना अभी बाकी है। रिलायंस की यह बड़ी डील कंपनी के टेक्सटाइल मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस को आदे बढ़ाने की दिशा में उठाया गया कदम है। रिलायंस लगातार अपने कारोबार को विस्तार कर रही है और अपने पोर्टफोलियो में एक के बाद एक कंपनी को जोड़ती जा रही है।

क्या करती हैं ये कंपनी?

शुभलक्ष्मी पॉलीटेक्स लिमिटेड डायरेक्ट पॉलीमराइजेशन के जरिए पॉलिएस्टर फाइबर, यार्न और टेक्सटाइल-ग्रेड चिप्स का उत्पादन करती है। इसकी पॉलीमराइजेशन क्षमता 2,52,000 टन प्रति वर्ष है। गौरतलब है कि फर्म की दो उत्पादन इकाइयां हैं, जिनमें से एक गुजरात के दहेज में मौजूद है, जबकि दूसरी सिलवासा, दादरा- नागर हवेली में है।

इतना है दोनों कंपनियों का कारोबार

टर्नओवर की बात करें तो SPL  ने साल 2019 में 2,702.50 करोड़ रुपये, साल 2020 में 2,249.08 करोड़ रुपये और साल 2021 में 1,768.39 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसके अलावा SPTex के टर्नओवर को देखें तो इसने साल 2019 में 337.02 करोड़ रुपये, साल 2020 में 338.00 करोड़ रुपये और साल 2021 में 267.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

Exit mobile version