Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य मुकेश अवैध शराब के साथ गिरफ्तार

gangster mukesh arrested

gangster mukesh arrested

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने पश्चिमी यूपी के शातिर अपराधी रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य और शूटर मनोज भाटी के सगे भाई मुकेश उर्फ मुक्की को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए ले जाई जा रही अवैध शराब एवं रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। वह नोएडा के दादरी इलाके का रहने वाला है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किये गये मुकेश के पास से तमंचा 315 बोर, कारतूस 5 पेटी देशी शराब व 10 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। उसकी गिरफ्तारी गौतमबुद्धनगर के थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत सिकन्द्रराबाद, दनकौर रोड पर के पास से की गयी है।

दरअसल, एसटीएफ को विगत दिनों से विभिन्न जनपदों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए अराजक तत्वों द्वारा अवैध शराब एवं पैसा वितरित करने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए एसटीएफ की टीमें लगायी गयी थी।

कोविड मरीजों को भर्ती करने में आनाकानी करने वालों अपर दर्ज होगा मुकदमा : सीएम योगी

अभिसूचना संकलन के दौरान सूचना मिली कि 14 अप्रैल को  थाना दादरी में दर्ज धारा 307 के केस में फरार चल रहा मुकेश उर्फ मुक्की, सिकन्द्रराबाद, दनकौर रोड पर आयेगा। इस सूचना पर पुलिस  टीम ने उसकी गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी कर दी। जैसे ही वह आया उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश उर्फ मुक्की ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र लगभग 32 वर्ष है। बताया कि उसके सगे भाई का नाम मनोज भाटी है, जो रणदीप भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य एवं शूटर है, जिस पर लगभग 40 से अधिक अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

उसका भाई मनोज भाटी वर्तमान में जनपद गौतमबुद्धनगर की लुक्सर जेल में बन्द है। बताया कि उसके सगे भाई मनोज भाटी की पत्नी व उसकी सगी भाभी श्रीमती सुन्दरी देवी, वार्ड नम्बर 04 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही है और चुनाव के समय थाना दादरी की पुलिस द्वारा दबिश दी गयी थी, जिसमें वह पुलिस पार्टी पर फायर करके भाग गया था तथा उसका साथी सतेन्द्र, अवैध शराब के साथ पकड़ा गया था।

Exit mobile version