Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्तार अंसारी को जेल के अंदर जान का खतरा, कोर्ट ने दिया सुरक्षा बढ़ाने का आदेश

Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansari

यूपी के बाराबंकी में एमपी-एमएलए कोर्ट ने बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने जेल प्रशासन को आदेश देते हुए कहा कि मुख्तार अंसारी को जेल के अंदर पर्याप्त सुरक्षा दी जाए। उनकी सुरक्षा में कोई ढील या लापरवाही न बरती जाए।

दरअसल, यूपी के विधायक मुख्तार अंसारी एंबुलेंस मामले में सुनवाई के लिए MP-MLA स्पेशल सेशल कोर्ट में पेश हुए थे। इस दौरान अंसारी ने अपनी हत्या होने की आशंका जताई थी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि जेल के कैदियों को उनकी हत्या के लिए 5 करोड़ रुपये की सुपारी दी जा रही है।

मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने कोर्ट से उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा देने की मांग की। उन्होंने बताया कि मुख्तार अंसारी की हत्या के लिए कैदियों को सुपारी दी गई है और कहा गया है कि जो भी उनकी हत्या करेगा, उसके घर 5 करोड़ रुपये पहुंचा दिए जाएंगे। साथ ही उस पर दर्ज सारे केस भी खत्म कर दिए जाएंगे। इसके बाद कोर्ट ने जेल प्रशासन को मुख्तार अंसारी की सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया है।

भारत-तिब्बत को जोड़ने वाली गरतांग गली पर्यटकों के लिए खुली

पंजाब की जेल में बंद रहने के दौरान मुख्तार अंसारी ने जिस एंबुलेंस का इस्तेमाल किया था उसका मुकदमा बाराबंकी नगर कोतवाली में दर्ज हुआ था।

इस मामले में मऊ की अस्पताल संचालिका डॉ. अलका राय, शेषनाथ राय, मोहम्मद सैयद मुजाहिद, राजनाथ यादव, आनंद यादव, शाहिद, सुरेंद्र शर्मा और अफरोज सहित एंबुलेंस ड्राइवर सलीम को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद हैं। इस मामले में अभी भी दो लोग फरार हैं। पुलिस ने उन पर इनाम भी घोषित किया है।

Exit mobile version