Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्तार अंसारी से है जान का खतरा, योगी सरकार नहीं दे रही सुरक्षा : अजय राय

Ajay Rai

Ajay Rai

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक अजय राय ने अपने बड़े भाई अवधेश राय की हत्या के मुख्य आरोपी मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से जान पर खतरे की आशंका व्यक्त करते हुए सुरक्षा नहीं देने के मामले में योगी आदित्यनाथ सरकार पर अदालती आदेश की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।

श्री राय ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि वह अपने भाई अवधेश राय की हत्या के मामले में चश्मदीद गवाह हैं एवं शिकायतकर्ता हैं। अदालत द्वारा उन्हें चौबीसों घंटे सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश सरकार को दिये गये थे लेकिन अधिकारी उस पर अमल नहीं कर रहे हैं। उन्हें नौ फरवरी को इलाहाबाद में गवाही के लिए जाना है लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दिया जा रही है।

उन्होंने अपनी जान का खतरा बताते हुए आरोप लगाया कि उनके भाई के हत्या के आरोपी मुख्तार अंसारी को राज्य की भाजपा सरकार मदद कर रही है। शायद यही वजह है कि अदालत के आदेश के बाद भी उन्हें प्रशासन ने सुरक्षा मुहैया नहीं करा रहा है।

SDM की बदसलूकी से क्षुब्ध बसपा नेता ने की आत्महत्या, कानूनगो निलंबित

श्री राय ने कहा कि राजनीति कारणों से राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा हटा ली एवं उनका शस्त्र लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कोशिश की जा रही है कि वह गवाही नहीं दें और आरोपी मुख्तार अंसारी बच जाये। लेकिन उनका कहना है कि वह नौ फरवरी को संकट मोचन मंदिर में हाज़िर लगाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लेने के बाद इलाहाबाद (प्रयागराज) गवाही देने के लिए अवश्य जाएंगे।

जिले के पिंडरा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वाराणसी संसदीय क्षेत्र से दो बार चुनावी मुकाबला कर चुके श्री राय ने बतया कि उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री आदित्य नाथ को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने और तत्काल पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग की है।

ग़ौरतलब है कि अवधेश राय की हत्या तीन अगस्त 1991 को कर दी गई थी। इस मामले में अजय राय ने मुख्तार अंसारी पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

Exit mobile version