Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्तार अंसारी पर कसा शिकंजा, बाहुबली का करीबी गणेश मिश्रा अरेस्ट

Mukhtar Ansari's close friend Ganesh Mishra arrested

Mukhtar Ansari's close friend Ganesh Mishra arrested

गाजीपुर। माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) गैंग के सदस्य पर पुलिस अपना शिकंजा कसती जा रही है। पुलिस ने रियल स्टेट कारोबारी गणेश दत्त मिश्रा (Ganesh Mishra) को चंदन नगर स्थित उसके घर से हिरासत में लिया और लखनऊ ईडी ऑफिस लेकर पहुंची। बताया जा रहा है कि बार-बार नोटिस मिलने के बाद भी गणेश दत्त मिश्र ईडी ऑफिस पूछताछ के लिए नहीं पहुंच रहा था। जिसके चलते गाजीपुर पुलिस ने यह कार्रवाई की। मुख्तार की अब तक करोड़ की प्रॉपर्टियों को सरकार ने कुर्क कर दिया है।

बता दें, मुख्तार (Mukhtar Ansari)  के रियल स्टेट कारोबार को गणेश दत्त मिश्रा (Ganesh Mishra) ही संभालता था। मऊ, आजमगढ़, लखनऊ, वाराणसी, गाजीपुर और आसपास के कई जिलों में गणेश दत्त मिश्रा ने रियल स्टेंट के कारोबार में अपना पैर फैला लिया था। मुख्तार के नाम पर वह जमीन खरीदता था।

गणेश (Ganesh Mishra) की मऊ और गाजीपुर की कई बेनामी 20 करोड़ की संपत्ति अब तक कुर्क की जा चुकी हैं। गाजीपुर के चंदन नगर कॉलोनी में गणेश दत्त मिश्र की बहुमंजिला इमारत को भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई में प्रशासन ने गिरा कर दिया था।

एक लाख के इनामी गैंगस्टर इकबाल उर्फ बाल्ला की संपत्ति कुर्क

पुलिस और लखनऊ ईडी की टीम ने गणेश दत्त मिश्रा (Ganesh Mishra) को रौजा के चंदन नगर कॉलोनी स्थित उसके आवास से हिरासत में लिया। गणेश दत्त मिश्र को पहले सदर कोतवाली लाया गया। इसके बाद लखनऊ से आई ईडी टीम उसे अपने साथ लेकर चली गई।

शहर कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि बेनामी संपत्ति से जुड़े मामले में पूछताछ को लेकर गणेश दत्त मिश्र को लखनऊ ईडी से नोटिस जारी किया गया था। गणेश ईडी के नोटिस को नजरअंदाज कर रहा था।

Exit mobile version