Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर पर बड़ा एक्शन, डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansari

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश की गाजीपुर पुलिस ने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के शार्प शूटर रहे अंगद राय की करीब डेढ़ करोड़ रुपयों की संपत्ति को कुर्क किया है। जिले की भांवरकोल पुलिस ने डीएम के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत 1 करोड़ 55 लाख रुपये की बेनामी संपत्ति को कुर्क किया है। इसके पूर्व भी उसकी कई संपत्तियों को कुर्क किया जा चुका है।

पुलिस के मुताबिक, अंगद राय की बेनामी संपत्ति मोहम्दाबाद के नगर पालिका इलाके के वार्ड नंबर-3 और वार्ड नंबर-5 में अपनी बहन के नाम से बनाई गईं थीं, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 55 लाख बताई गई है। इस संपत्ति को गाजीपुर जिला अधिकारी के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भांवरकोल पुलिस ने कुर्क किया है।

मोहम्मदाबाद तहसील के शेरपुर खुर्द गांव के रहने वाला अंगद राय, मुख्तार अंसारी गिरोह (Mukhtar Ansari Gang) का सक्रिय सदस्य और शार्प शूटर बताया जाता है। इसके ऊपर गैंगस्टर सहित विभिन्न धाराओं में करीब 25 मुकदमे भी दर्ज हैं। वह मौजूदा वक्त में बिहार के भभुआ जेल में बंद है। इस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जिला अधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को भांवरकोल पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद शशांक सेंगर पुलिस बल के साथ मोहमदाबाद नगर पालिका इलाके के वार्ड नंबर 3 और वार्ड नंबर 5 मैं बनाई गई दो भू संपत्ति को कुर्क किया गया।

बहन के नाम बना रखी थी संपत्ति

ये संपत्ति अंगद राय ने अपनी बहन नीलम राय के नाम से बनवाई थी। इसे बेनामी संपत्ति मानते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत मुनादी करते हुए कुर्क करने की कार्रवाई की गई। इन दोनों संपत्तियों की कीमत एक करोड़ 55 लाख रुपए बताई गई है। अंगद राय कभी मुख्तार अंसारी के खास सहयोगी के रूप में शुमार हुआ करता था।

खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर केजरीवाल समेत कई नेता, हाई अलर्ट जारी

पिछले दिनों जब मुख्तार अंसारी गैंग (Mukhtar Ansari Gang) के सदस्यों की कुर्की की कार्रवाई और गिरफ्तारी तेज होने लगी थी, तब अंगद राय ने उत्तर प्रदेश पुलिस के गिरफ्तारी से बचने के लिए बिहार में शराब की कुछ बोतलों के साथ पकड़ गया था, जिसे बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया और बाद में उसे भभुआ जेल में रखा है।

Exit mobile version