बाहुबली मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा में यूपी पुलिस बांदा लेकर आ रही है। इसको लेकर यूपी के कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि मुख्तार अंसारी को जेल मैन्युअल के हिसाब से रहना होगा।
जिला कारागार मंत्री मंगलवार को एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे। जहां जिला कारागार में मुख्तार अंसारी को मिलने वाली सुविधा के बारे में पत्रकार के पूछे गए सवाल में मंत्री ने कहा कि जेल में जैसे आम बंदियों को रखा जाता है। वैसे ही बाहुबली को रखा जायेगा। उसे किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिलेगी। जेल मैन्युअल के हिसाब से ही रहना होगा।
यूपी की सीमा में दाखिल होगा मुख्तार का काफिला, STF ADG कर रहे मॉनटीरिंग
कारागार मंत्री ने कहा कि बांदा जेल में ही मुख्तार को रखा जायेगा, इसके लिए जेल पुलिस के द्वारा सारी तैयारी पहले से ही कर ली गई है। जेल में भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। बांदा जेल अधीक्षक की मांग पर एक डॉक्टर एक फार्मासिस्ट को मंडल कारागार में सम्बद्ध किया गया है। तीन सदस्य इमरजेंसी मेडिकल टीम भी गठित हुई है, इनमें एक सर्जन एक फिजीशियन और एक हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर को शामिल किया गया है।