Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्तार के भाई सांसद अफजाल अंसारी की बढ़ीं मुश्किलें, पत्नी के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर

सांसद अफजाल अंसारी MP Afzal Ansari

सांसद अफजाल अंसारी

लखनऊ। लखनऊ जिला प्रशासन ने शुक्रवार को सांसद अफजल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। फरहत अंसारी के खिलाफ अपराधिक षड्यंत्र समेत 6 धाराओं में एफआईआर जियामऊ के लेखपाल की तहरीर पर हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

फरहत अंसारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 120B,420, 447, 448 और 427 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।  निष्क्रान्त संपत्ति पर अवैध कब्जे पर भी एफआईआर दर्ज हुई।  बता दें मुख्तार अंसारी के सांसद भाई अफजाल अंसारी को भी एलडीए ने नोटिस दिया था। दोनों अवैध निर्माण के पीछे की तरफ ही सांसद अफजाल का भी बंगला बना हुआ है।

भाजपा की मायावती को दो टूक, हमें बसपा के समर्थन की जरूरत नहीं

विहित प्राधिकारी ऋतु सुहास ने बताया कि सांसद के निर्माण के लिए नक्शा एलडीए से स्वीकृत है। ऐसे में आगे की कार्रवाई स्थगित कर दी गई। अन्य निर्माण की जांच एलडीए करा रहा है। इसी के चलते बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के भाई व सांसद अफजाल अंसारी दोबारा एलडीए अपने बंगले के शमन मानचित्र को निरस्त किए जाने और अवैध निर्माण घोषित करने की कार्रवाई में अपना पक्ष रखने पहुंचे थे। सांसद के साथ उनकी पत्नी फरहत अंसारी व बेटियां भी पहुंचीं थीं। एलडीए वीसी शिवाकांत द्विवेदी ने उनके प्रकरण को करीब डेढ़ घंटे तक सुना था।

जिला प्रशासन से सत्यापन करने को कहा

एलडीए के अधिकारियों का कहना था कि उनके गाटा संख्या 93 निष्क्रांत संपत्ति पर बताए जा रहे बंगले के निर्माण पर सुनवाई चल रही है। उनको पूरा मौका दिया गया है जिससे वह अपना पक्ष रख सकें। इससे पहले सुनवाई में उन्होंने बताया था कि उनका डालीबाग में बना उनका मकान गाटा संख्या 93 पर नहीं है।

यह निर्माण गाटा संख्या 104 की जमीन पर है जिसका निष्क्रांत संपत्ति से कोई लेना-देना नहीं है। एलडीए ने उनके जबाव पर जिला प्रशासन से भी जमीन का सत्यापन करने को कहा था।

 

Exit mobile version