लखनऊ। मरीजों को घर के पास और रविवार के दिन भी इलाज मुहैया कराने के उद्देश्य से एक बार फिर से मुख्यमंत्री आरोग्य मेला (Mukhyamantri Arogya Mela) प्रदेश भर में लगाया जाएगा। आरोग्य मेला 10 अप्रैल से हर रविवार को लगाने का निर्देश बुधवार को जारी किया गया है।
चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एसीएस अमित मोहन प्रसाद ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के महानिदेशक को बुधवार को इस आशय से पत्र भेजा है।
कोविड की तीसरी लहर के पूर्व एहतियात के तौर पर हर रविवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेले (Mukhyamantri Arogya Mela) को स्थगित कर दिया गया था।
आयुष मरीजों को उपलब्ध कराई जाएं दवाएं : दयाशंकर
एक बार फिर से मुख्यमंत्री आरोग्य मेले को शुरू करने के निर्देश हुए हैं। यह आरोग्य मेला सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रविवार को लगाए जाएंगे। इस मेले में मरीजों को मौके पर ही कई प्रकार का इलाज, परामर्श और काफी हद तक कई जांंचें भी कराई जाएंगी।
लोगों को मौके पर ही दवा भी वितरित की जाएंगी। जिससे कि लोगों को दूर दराज अस्पताल में सामान्य इलाज के लिए जाकर भटकना न पड़ेे। आरोग्य मेले में इलाज मिलने से अस्पतालों में भीड़ भी कम पहुंचेगी।